PATNA : पंजाब के अमृतसर में आज ऐतिहासिक जलियांवाला बाग के नए स्वरुप का पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. ऐसे में पंजाब के किसानों ने विरोध षुरु कर दिया है. किसानों ने उद्घाटन से ठीक पहले धमकी दी है कि किसी भी भाजपा नेता को जलियांवाला बाग के आसपास भी फटकने नहीं देंगे. किसानों ने सुबह से जलियांवाला बाग के आसपास के इलाकों को घेर लिया है.
सुबह सुबह किसानों के विरोध प्रदर्शन की भनक मिलते ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने शुरु हो गए. चूंकि मामला प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ा था, अतः प्रशासन ने किसानों को समझाना बुझाना शुरु कर दिया लेकिन किसान नहीं मानें. इसके बाद जलियांवाला बाग के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
बताते चलें कि जलियांवाला बाग में पंजाब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष औ राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक को उद्घाटन समारोह में शामिल होना था लेकिन किसानों के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है. श्वेत मलिक अब अपने घर से ही वर्चुअली ही उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
वहीं किसानों को यह भी खबर मिली थी कि इस उद्घाटन समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचने वाले हैं. किसानों का सबसे ज्यादा विरोध खट्टर को लेकर ही था लेकिन पुलिस ने साफ किया है कि इस आयोजन में खट्टर नहीं आ रहे हैं, फिर भी किसानों ने कह दिया है कि जब तक पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म नहीं होता, हमारा विरोध जारी रहेगा. किसानों ने साफ किया कि कोई आए या न आए, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम किसी भी भाजपाई को यहां नहीं आने देंगे.
मालूम हो कि पिछले 09 महीनों से केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन जारी है. खास तौर पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर केंद्र सरकार एवं भाजपा के खिलाफ आंदोलनरत हैं.