कोरोना महामारी के बीच देशवासियों से रुबरू होंगे PM मोदी, 11 बजे करेंगे 'मन की बात'

कोरोना महामारी के बीच देशवासियों से रुबरू होंगे PM मोदी, 11 बजे करेंगे 'मन की बात'

DELHI : कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से रुबरू होंगे. ठीक 11 बजे पीएम देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे. पीएम मौदी के कार्यक्रम पर सबकी नजरें टिकी हुई है. 

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए इस महामारी के कारण देश में चल रहे लॉकडाउन और किसानों को हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर बात कर सकते हैं. इसकी जानकारी ऑल इंडिया रेडियो ने ट्वीट कर दी है कि पीए मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को दिन में 11 बजे से किया जाएगा. 

बता दें कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को किया जाता है. ऐसे में जब कोरोना वायरस लगातार पूरे देश में अपना पैर पसार रहा है इस बीच पीएम के मन की बात कार्यक्रम में क्या होगा इसपर सबकी नजरें टिकी है.