कोरोना वायरस के कारण जी-20 देशों का आज वर्चुअल समिट आज, PM मोदी सहित 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे

कोरोना वायरस के कारण जी-20 देशों का आज वर्चुअल समिट आज, PM मोदी सहित 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे

DELHI : दुनिया में कोरोना वायरस के कल के बीच आज जी-20 देशों का सम्मेलन होगा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस समिति में जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी जी-20 देशों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 


जी-20 समिट के आयोजन की जिम्मेदारी इस बार सऊदी अरब के ऊपर है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही तमाम देशों के नेता इसमें शामिल होंगे। इस जी-20 समिट को वर्चुअल समिट का नाम दिया गया है। आज होने वाली जी-20 समिट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने यह उम्मीद जताई थी कि कोरोना महामारी का सामना करने में जी-20 के देश एक अहम भूमिका अदा करने वाले हैं। 


कोरोना के मौजूदा संकट को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि जी-20 समिट में यह मुद्दा छाया रहेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि समिति में वायरस से निपटने को लेकर एक सामूहिक रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ राहत पैकेज की घोषणा भी की जा सकती है।