आज PM मोदी 14258 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, पटना रिंग रोड़ समेत कई परियोजना है शामिल

आज PM मोदी 14258 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, पटना रिंग रोड़ समेत कई परियोजना है शामिल

PATNA: विधानसभा चुनाव से पहले  बिहार को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है. आज फिर पीएम नरेंद्र मोदी 14258 करोड़ की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 

पटना में महासेतु और रिंग रोड़ का भी करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी आज पटना के गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले महासेतु और पटना रिंग रोड सहित बिहार में सड़क और पुल सेक्टर की नौ मेगा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के अलावे सीएम समेत कई नेता शामिल होंगे. 


शिलान्यास होने वाली योजनाओं में तीन महासेतु में एक गांधी सेतु, दूसरा विक्रमशिला सेतु के समानांतर और तीसरा फुलौत का चार लेन का पुल शामिल हैं. इसके अलावे चार सड़कों में आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर शामिल है.   गंगा नदी पर वर्तमान महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये चार लेन पुल का 14.5 किलोमीटर लंबी पुल व एप्रोच रोड की लागत 2926.42 करोड़ की होगी. एनएच 106 में कोसी नदी पर नये चार लेन पुल का पहुंच पथ के साथ निर्माण की शुरुआत होगी. 28.93 किलोमीटर लंबी इस सड़क पुल पर 1478.40 करोड़ खर्च होंगे. कुल परियोजनाओं की लागत 14258 करोड़ है.