DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. यह अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के सात जिलों से होकर गुजरेगा. प्रधानमंत्री मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रिकॉर्ड समय और अनुमानित लागत से कम खर्च में बने इस एक्सप्रेस-वे से स्थानीय लोगों को कई प्रकार से लाभ पहुंचेगा और अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बुनियाद फरवरी 2020 में रखा गया था. जो आज करीब 28 महीने बाद बनकर तैयार है और पीएम मोदी जनता के हवाले करेंगे. 296 किलो मीटर लंबा एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में गोंडा, इटावा ज़िले तक जाता है. इसके बाद यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ जाता है. यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुज़रता है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से अब चित्रकूट से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान आरामदायक और आसान यात्रा के लिए कुल 19 फ्लाई ओवर्स, 224 अंडरपास, 14 बड़े ब्रिज, 286 छोटे ब्रिज और 4 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह एक्सप्रेस वे ना सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास में भी बहुत बड़ा सहयोग अदा करेगा. बताया यह जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाएगा, इसको लेकर भी प्रस्ताव तैयार हो चुका है.