PATNA: जेडीयू कोटे के मंत्री और जेडीयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने यूपी के बलिया में कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश की जनता चाह रही है कि नीतीश कुमार विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। श्रवण कुमार के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के कारण नीतीश कुमार का पीएम उम्मीदवार बनने का सपना टूट गया है और पीएम बनना तो दूर उनकी दावेदारी पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मंत्री श्रवण कुमार के बयान बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का पीएम उम्मीदवार बनने का सपना चकनाचूर हो गया। अब राहुल गांधी विपक्ष के साझा उम्मीदवार होंगे, यह लगभग तय हो गया है। ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या नीतीश कुमार हों, उनके समर्थक जो सपना देख रहे थे पीएम पद की दावेदारी का वह टूट चुका है। पीएम बनना तो दूर उनकी दावेदारी पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है।
उन्होंने कहा है कि देश की एक बड़ी पत्रिका ने सर्वे किया है, उस सर्वे में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल तो पीएम पद की रेस में हैं लेकिन नीतीश कुमार की दूर दूर तक कोई चर्चा नहीं है। सपना देखने में क्या लगता है, कोई भी कुछ भी सपना देख सकता है। राज्य में जिसके केवल 44 विधायक हों, ऐसे में कोई भी गठबंधन उसे नेता स्वीकार नहीं करेगा। नीतीश कुमार के लोग भरे ही कुछ भी कहते रहें लेकिन नीतीश कुमार दूर-दूर तक प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं और वे इस रेस से बहुत पहले ही बाहर हो चुके हैं।