PM आवास योजना: राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले पर होगी कार्रवाई, जांच शुरू

PM आवास योजना: राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले पर होगी कार्रवाई, जांच शुरू

DESK : पीएम आवास योजना के चयनित लाभुकों के बीच मधेपुरा सदर प्रखंड के भदौल बुधमा पंचायत में कार्यशाला का आयोजन किया. इस पंचायत की मुखिया पुनम कुमारी ने कार्यशाला का संचालन की. इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ कलावती कुमारी ने कहा कि पीएम आवास के चयनित सभी लाभुक राशि मिलने के तीन माह के अंदर अपना घर तैयार कर लें.


बीडीओ ने कहा कि लाभुकों के द्वारा राशि निकालने के बाद घर नहीं बनाने वाले पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस पर स्पष्ट निर्देश दिया कि इसका य्प्योग सिर्फ घर बनाने के लिए करें. कार्यशाला में आयुष्मान कार्ड पेंशन, श्रम कार्ड पर विस्तार से चर्चा की गई. 


दूसरी तरफ मुखिया पुनम कुमारी ने बताया कि पंचायत के लोगों के लिए सभी सुविधा आरटीपीएम के माध्यम से पंचायत में उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में पंचायत वासियों को प्रखंड का चक्ककर नहीं लगाना पड़ेगा. लाभुक सभी सरकारी योजना के लाभ के लिए आरटीपीएस काउंटर से आवेदन आनलाइन कर सकते हैं. वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि आवास योजना से वंचित पंचायत के सभी परिवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवास योजना के तहत राशि दिया जाएगा.