1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 23 Oct 2022 08:12:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में त्योहारी सीजन शुरू होते हैं आगजनी की घटना बढ़ गई है। इसी कड़ी में एक जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि राजधानी पटना से सटे इलाके पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिमली छोटी मंदिर स्थित प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग लग गई है। जिसकी सुचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना सिटी इलाके के सिमली छोटी मंदिर स्थित प्लाई फैक्ट्री अहले सुबह आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद लकड़ी के सूखे प्लेट के ढेर में आग लग गई, जिसके कारण आग और तेजी से फैलाना शुरू हो गया। इसके उपरांत इस आग की सुचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम के कई जवानों ने काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाय। हालांकि,तब तक सारा प्लाई जल कर राख हो गया।
वहीं, अभी तक इस आगलगी के घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग बुझाने के लिए सभी जगहों के फायर बिग्रेड ऑफिस से दमकल की गाड़ियां मगाई गई। तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस आगलगी की घटना में प्लाई फैक्ट्री का बड़ा नुकसान बताता जा रहा है। इस घटना को लेकर अग्निसमक विभाग के डीएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि उन्हें अहले सुबह यह सुचना मिली की पटना सिटी इलाके के एक प्लाई फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके बाद हमलोगों ने फायर ब्रिगेड की 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी। जिसके बाद हमारी टीम सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए आग पर काबू पा लिया है।