ब्रेकिंग न्यूज: केरल के कोझिकोड में बड़ा प्लेन हादसा, एयर इंडिया के विमान की क्रैश लैंडिग, दो हिस्सों में बंटा प्लेन, 3 की मौत

ब्रेकिंग न्यूज: केरल के कोझिकोड में बड़ा प्लेन हादसा, एयर इंडिया के विमान की क्रैश लैंडिग, दो हिस्सों में बंटा प्लेन, 3 की मौत

DESK: केरल के कोझिकोड से बड़े विमान हादसे की खबर आयी है. दुबई से कोझिकोड आया एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 184 यात्री सवार थे।


हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डराने वाली हैं। क्योंकि इनमें विमान को दो हिस्सों में बंटा हुआ दिख रहा है. इस विमान हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कई लोग बुरी तरह घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक  अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अभी कुछ लोगों को अस्पताल ले जाए जाने की खबरें आई हैं। माना जा रहा है कि कोझिकोड में हो रही भारी बारिश के चलते यह विमान ‌फिसला है. हालांकि जांच में सही मामला सामने आ पायेगा.


35 लोगों के घायल होने की पुष्टि 

खबर लिखे जाने तक इस विमान हादसे में तीन लोगों की मौत के साथ साथ 35 लोगों के घायल होने की खबर आयी है. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. 

उधऱ डीजीसीए ने कहा है कि तेज बारिश के कारण ये हादसा होने की जानकारी मिल रही है. हालांकि डीजीसीए इस मामले की विस्तृत जांच करेगा.