PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नरम अंदाज में प्रेस वार्ता शुरू करने वाले प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को आईना दिखाया है. PK ने भी कहा बिहार में शराब बंद नहीं हुई है, शराबबंदी पर बहस ही बेमानी है.
शराबबंदी के सवाल पर प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि शराबबंदी की बात तो तब कि जाएगी न, जब बिहार में शराब बंद हो जाए. आप सब को भी पता है कि बिहार में शराब मिल रही है. इसलिए शराबबंदी पर बहस करना ही बेमानी होगी.
वहीं बिहार में विकास की बात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि 15 सालों बिहार में खूब विकास हुआ है, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं हुई है जिससे कहा जाए कि बिहार में पूरा परिवर्तन हो गया है. 2005 में बिहार की स्थिति थी जो आज भी दूसरे राज्यों के अपेक्षा बिहार में आज भी वैसे ही हैं. स्कूलों के बच्चों के बीच साइकिल बांटा गया,बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन बढ़िया शिक्षा बच्चों को नहीं दे पाए.