प्रशांत किशोर ने BJP नेताओं के दावों को किया खारिज, बोले.. लोकसभा के फार्मूले पर नहीं होगा 2020 में सीट बंटवारा

प्रशांत किशोर ने BJP नेताओं के दावों को किया खारिज, बोले.. लोकसभा के फार्मूले पर नहीं होगा 2020 में सीट बंटवारा

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर सीट बंटवारे पर बयानबाजी अब तीखी होती जा रही है। बीजेपी के कई नेता लगातार यह बयान देते रहे हैं कि उनकी पार्टी बिहार में आधे से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी एमएलसी संजय पासवान सहित कई नेताओं ने बार-बार यह कहा है कि अगर जेडीयू के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन रहा तब भी बीजेपी अकेले आधे से ज्यादा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। बयानबाजी करने वाले ऐसे नेताओं को अब जेडीयू के प्रशांत किशोर की तरफ से जवाब दिया गया है। 

जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर बिहार में विधानसभा चुनाव के अंदर सीट बंटवारा नहीं हो सकता। प्रशांत किशोर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए क्योंकि बिहार एनडीए में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी है। PK ने कहा है कि साल 2010 में जब विधानसभा का चुनाव जेडीयू ने एनडीए के साथ लड़ा था तब भी हमने 141 सीटों पर उम्मीदवार दिए थे जबकि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी को जिन सीटों पर जीत मिली उसका अनुपात भी जेडीयू के पक्ष में है। किसी भी हाल में जेडीयू गठबंधन में ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार देगा और सीट बंटवारे पर फैसला मिल बैठकर तय किया जाएगा। 


हालांकि प्रशांत किशोर का यह रूप बिहार बीजेपी के नेताओं को रास नहीं आ रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने सवालिया लहजे में प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है। संजय जायसवाल ने पूछा है कि क्या प्रशांत किशोर जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व बन गए हैं। बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने यह भी पूछा है कि क्या प्रशांत किशोर का बयान जेडीयू का आधिकारिक बयान है, पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए।  माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर के इस नए बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू के बीच नए सिरे से बयानबाजी तेज हो सकती है।