अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Feb 2023 06:53:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव के समय ही ये प्लानिंग की थी कि मोदी के नाम पर सीट जीत कर भाग जायेंगे. लेकिन नीतीश कुमार प्लानिंग करने के बाद मुकर गये.
ऐसा कोई सगा वहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं
चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बनने के सफ़र में निकले प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की पदयात्रा कर रहे हैं. अपनी पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बड़ा खुलासा किया. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें एक बार नहीं तीन तीन बार ठगा है. लोगों को झूठ बोलकर ठगना नीतीश का पेशा है.
2019 में हुई थी डील
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले उनकी नीतीश कुमार से डील हुई थी. प्रशांत किशोर ने कहा-2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हमने अपना दिमाग़ लगाकर 2 MP वाले जेडीयू को बीजेरी से 17 सीट दिलवायी. इसके लिए हमने अपनी जुगत लगायी थी. बिना चुनाव लड़े भाजपा को 30 से घटाकर 17 कर दिया.
प्रशांत किशोर ने कहा-नीतीश कुमार ने ये वादा किया था कि लोकसभा चुनाव जीत कर नरेंद्र मोदी को छोड़ कर निकल जाना है. लेकिन जब मैं लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार से मिलने गया तो नीतीश ने कहा कि अभी रूकिए न, अभी लग रहा है कि मोदी की ही हवा है . थोड़ा दिन रूकिए न. प्रशांत किशोर ने कहा-हम उनकी पार्टी में दूसरे नंबर पर थे, हम ही पार्टी चला रहे थे. हमें ही नीतीश कुमार ने समझाया कि थोड़ा दिन रूकिए न, कुछ दिन बाद पलटी मारेंगे.
PK ने कहा कि CAA-NRC के समय भी नीतीश ने बड़ा धोखा दिया. पार्टी में तय हुआ था कि इसका विरोध करना है. लेकिन नीतीश ने संसद में सीएए-एनआरसी के पक्ष में अपने सांसदों से वोट करा दिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग कह रहे कि नीतीश कुमार पर भरोसा कीजिए. ऐसे धोखेबाज़ आदमी पर कितना बार भरोसा किया जाये. एक बार किये, दे बार किये, तीन बार किये. जीवन भर उसी पर भरोसा करते रहे और ठगाते रहें?