MADHEPURA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव रविवार को मधेपुरा के मुरलीगंज पहुंचकर नाबालिग यौन शोषण पीड़िता से मुलाकात की। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी पर पहले भी इस तरह के घटना का आरोप लगा लेकिन मामले को रफा दफा कर दिया गया। लेकिन आज पीड़िता ने अपनी आवाज बुलंद की है और अब इसे न्याय मिलकर रहेगा। इसे निश्चित न्याय मिलना चाहिए।
इस दौरान पप्पू यादव का आक्रोश चरम पर था। उन्होंने मामले को दबाने वालों से सवाल किया कि क्या वे अपनी बहन बेटी को ऐसे लोगों के सामने परोस सकते हैं ? इतना ही नहीं, उन्होंने प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि प्रशासन को महिलाओं की इज्जत की सुरक्षा, पीड़ितों के न्याय से कोई मतलब नहीं है। वह बालू माफिया, शराब माफिया, भू- माफिया के बचाव में लगे रहते हैं।
पप्पू यादव ने जिला प्रशासन से आरोपी अंशु भगत को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने उन नेताओं पर भी कारवाई की मांग की है, जो अपराधी को संरक्षण देने में संलिप्त हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार से पीड़िता को 20 लाख रुपया का मुआवजा भी देने की मांग की है।
गौरतलब है, मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 9 के रहने वाले अंशु भगत पर आरोप लगा है कि उसने एक नाबालिक से शादी की बात कहकर यौन शोषण किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। मामला दर्ज कराए 5 दिन बीत गए, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। अब पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर अपनी आवाज उठाई है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।