1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 23 Nov 2020 09:19:38 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां पिकअप वैन ने साइकिल सवार दसवीं की दो छात्राओं को रौंद दिया. जिससे एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में छात्रा को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मृत छात्रा की पहचान झमटिया भगवानपुर दियारा वार्ड नंबर 13 निवासी सूरज राय के पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है. जबकि घायल छात्रा की पहचान रामसुधीर यादव के पुत्री सीता कुमारी के रूप के रूप में हुई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के झामटिया ढाला के एनएच 28 के पास की है.
बताया जाता है कि काजल कुमारी और सीता कुमारी साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया जिससे काजल कुमारी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि सीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल छात्रा को इलाज के लिए एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल बछवारा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पिकअप वैन चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया.