1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Jul 2021 10:52:28 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : देश में फोन टैपिंग कांड को लेकर इस वक्त जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है. सियासत उफान पर है और संसद में लगातार इस मसले पर हंगामा हो रहा है. पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए विपक्षी नेताओं पत्रकारों और अन्य प्रमुख लोगों की फोन टैपिंग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने एक याचिका दाखिल की है. इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि उसकी निगरानी में एसआईटी की जांच कराई जाए.
फोन टैपिंग कांड को लेकर आज सरकार की तरफ से राज्यसभा में जवाब होना है. देश के आईटी मंत्री आज सरकार की तरफ से सदन में जवाब देंगे. उधर कांग्रेस पार्टी संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी के जरिए जांच की मांग कर रही है. पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार संसद में आक्रामक बना हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट मामला पहुंचने के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि आखिर इस मामले में न्यायालय का रुख क्या रहता है. उधर फोन टैपिंग कांड को लेकर आज एक बार फिर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू की.
दो से तीन सवालों के जवाब लिए गए लेकिन विपक्षी सदस्य वेल में आ गए. विपक्ष का हंगामा इतना जोरदार था कि कोई सरकार का जवाब नहीं सुन पा रहा था. आखिरकार जब विपक्ष के सांसद नहीं माने तो स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी. राज्यसभा को भी 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. 12 बजे जब राज्यसभा की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने एक बार फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.