चन्द्र ग्रहण के बाद अब लगने वाला है सूर्य ग्रहण, कोरोना काल में शुभ होगा प्रभाव

चन्द्र ग्रहण के बाद अब लगने वाला है सूर्य ग्रहण, कोरोना काल में शुभ होगा प्रभाव

DESK :  इस बार एक महीने के अन्दर ही दो बार ग्रहण लगने वाला है. बीते 5 जून को चन्द्र ग्रहण लग चूका है. अब आने वाले 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी को ढंक लेगा. इस ग्रहण में सूर्य का लगभग 94 फीसदी हिस्सा ढक जायेगा. ऐसे में केवल सूर्य की बाहरी परत ही दिखाई देगी. पूर्ण सूर्य ग्रहण होने की वजह से दिन में अंधेरा छा जाएगा. 

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

21 जून को पड़नेवाला सूर्य ग्रहण उत्तरी भारत, दक्षिणी पाकिस्तान, चीन के साथ साथ सेंट्रल रिपब्लिक ऑफ़ कांगो और इथोपिया में दिखाई देगा. 

सूर्य ग्रहण का समय

भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण 21 जून को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो कर शाम 3 बजकर 4 मिनट तक दिखाई देगा. पूर्ण ग्रहण को आप दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर देख सकते हैं.

कब होता है सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है. इस समयावधि में, चंद्रमा सूर्य की रोशनी को पृथ्वी पर आने से रोक देता है, इस वजह से चंद्रमा की पृथ्वी पर जो छाया पड़ती है उसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं- पूर्ण सूर्य ग्रहण, आंशिक सूर्य ग्रहण, वलयाकार सूर्य ग्रहण. इस बार पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है. पूर्ण सूर्य ग्रहण उस समय लगता है, जब चन्द्रमा पृथ्वी के काफ़ी पास से गुजरते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाती है. चन्द्रमा पृथ्वी को पूरी तरह से अपनी छाया क्षेत्र में ले लेती है. इससे सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती है.

आंशिक सूर्यग्रहण में चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में इस तरह आता है कि सूर्य का कुछ ही भाग पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है. इसका मतलब है कि चंद्रमा सूर्य के कुछ भाग को ही अपनी छाया से ढक पाती है और इसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते हैं.वलयाकार सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में तो आता है लेकिन उसकी पृथ्वी से काफी दूरी होती है. इस वजह से चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को नहीं ढंक पाता है और सूर्य की बाहरी परत ही प्रकाशित होती है जोकि वलय (रिंग) के रूप में दिखाई पड़ती है. इसे ही वलयाकार सूर्य ग्रहण कहते हैं.

आगामी 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा.  इस ग्रहण में सूतक काल मान्य होगा, जो कि ग्रहण से 12 घंटे पूर्व लगेगा. इस सूर्य ग्रहण इस दिन 6 ग्रह वक्री होंगे जो कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जा रहा है।.हालांकि कंकणाकृति होने का अर्थ यह है कि इससे कोरोना का रोग नियंत्रण में आना शुरू हो जाएगा, लेकिन अन्‍य मामलों में यह ग्रहण अनिष्‍टकारी प्रतीत हो रहा है.