फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर, पटना में अब देनी होगी इतनी कीमत

फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर, पटना में अब देनी होगी इतनी कीमत

PATNA : बीते दिनों महंगाई के दर में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं घरेलु गैस के दाम में भी वृद्धि होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. हालांकि देश के कई राज्यों में एलपीजी के दाम वही के वही हैं लेकिन बिहार की राजधानी में पटना में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ गयी है.


पटना में 14.2 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 692.50 रुपये से बढ़कर 742.50 रुपये हो गई है. बात 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के लिए पटना में 1426 रुपये देने होंगे. यह जानकारी आइओसी की मुख्य प्रबंधक (बिहार-झारखंड) वीणा कुमारी ने दी.


उन्होंने बताया कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों IOCL, BPCL और HPCL ने दिसंबर के लिए गैस की नयी कीमतों का एलान कर दिया है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में 55 रुपये का इजाफा किया है.