फिर बढ़े घरेलू रसोई गैस के दाम, 25 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

फिर बढ़े घरेलू रसोई गैस के दाम, 25 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

PATNA : महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने से बजट बिगड़ गया है. अभी महीने के बीच में ही पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली कमी भी की गई है. 


आपको बता दें कि 17 अगस्त से नई दरें प्रभावी हो गई हैं. 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 933 से बढ़कर 958 रुपये हो गई है. इसकी कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की गई है. 5 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 344.5 रुपए से बढ़कर 353.5 रुपए हो गई है. इसकी कीमत में 9 रुपये की वृद्धि की गई है. 


एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डॉ. रामनरेश झा ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली राहत भी दी गई है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1841.5 से घटकर 1836.5 रुपये हो गई है. 47.5 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 4596.5 से घटकर 4584.5 रुपये हो गई है. 


गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. उसके बाद सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे कीमतों में बढ़ोतरी की सूचना दी गई और रात से ही नई दरें प्रभावी भी हो गई हैं. इस तरह से अचानक पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है.