फिर घिर गये CM नीतीश कुमार, तेजस्वी को मिला राजस्थान के CM अशोक गहलोत का साथ

फिर घिर गये CM नीतीश कुमार, तेजस्वी को मिला राजस्थान के CM अशोक गहलोत का साथ

PATNA :बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कोटा मामले पर फिर घेरा है। इस बार तेजस्वी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी साथ मिला है। तेजस्वी ने राजस्थान के सीएम के किए गये ट्वीट को आधार बनाते हुए बिहार के सीएम को घेरा है।


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सभी राज्य अपने छात्रों और उनके अभिभावकों की चिंताओं में सम्मिलित है लेकिन बिहार ही अकेला ऐसा अभागा राज्य बचा है जहाँ की सरकार अहंकारवश किसी के भी भविष्य, चिंता, सुरक्षा, भावना और सुझाव को नहीं सुन रही है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी विपक्ष को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं दे रहे है।


दरअसल तेजस्वी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के उस ट्वीट को आधार बनाया है जिसमें उन्होनें जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आसाम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है। जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे।


बता दें कि कोटा में रहकर मेडिकल और इंजीनियरिंग इंट्रेस परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग 6500 बिहारी छात्र इस वक्त कोटा में फंसे हुए हैं। तेजस्वी बार-बार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। बिहार के हिसुआ के विधायक अनिल सिंह जब से अपनी बेटी को कोटा से जाकर वापस ले आए तो जैसे विपक्ष को संजीवनी मिल गयी।उसके बाद से लगातार तेजस्वी सरकार पर दवाब बना रहे हैं।इस बीच दूसरे कई राज्यों के सीएम वहां फंसे अपने राज्यों के छात्रों को बसों से वापस उनके घर पहुंचा रहे हैं। 


वहीं इस पूरे मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का हवाला देते हुए जो जहां है उसे वहीं रहने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन दूसरे राज्य़ों की बढ़ती संख्या जो अपने-अपने बच्चों को घर वापस ला रहे हैं वैसे में सीएम नीतीश कुमार कोई कदम नहीं उठा कर घिरते दिख रहे हैं।