VAISHALI: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग को देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महनार थाने को दी।
जिसके बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी गई। मौके पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर भी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार महनार बाजार इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने बिजली की ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जिसके कारण ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया। इस दौरान क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। घटना के संबंध में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया महनार बाजार में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी।
इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल ट्रांसफार्मर की जांच की जा रही है। ट्रांसफार्मर सही रहा तो बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी अन्यथा ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। बता दें कि जिस जगह पर यह घटना हुई वही पास में पेट्रोल पंप भी है। समय रहते फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।