पेट्रोल पंप मालिक आज नहीं उठाएंगे तेल, नुकसान पर बोले- सरकार को करनी होगी भरपाई

पेट्रोल पंप मालिक आज नहीं उठाएंगे तेल, नुकसान पर बोले- सरकार को करनी होगी भरपाई

PATNA: खबर पटना से आ रही है, जहां बीते दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत घटने की वजह से हुए नुकसान की भरपाई और डीलर कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी सहित बिहार के 3000 पेट्रोल पंप मालिक तेल का उठाव नहीं करेंगे। इसी दौरान पेट्रोल-डीजल की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में जारी रहेगी। 


बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, एक दिन के आंदोलन से में लगभग 108 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल का उठाव नहीं किया जाएगा। जबकि बिहार में हर दिन 750 टैंकर पेट्रोल-डीजल का उठाव होता है। पटना के सिपारा में दो, बिहटा और मुजफ्फरपुर में एक-एक डिपो है। जबकि वहीं, बरौनी में एक रिफाइनरी भी है। और यहां  पेट्रोल-डीजल का उठाव 31 मई को ठप रहेगा। 


बता दें कि डीलर्स एसोसिएशन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि सरकार पेट्रोल-डीजल का कीमत धीरे-धीरे बढ़ा रही थी वहीं अब अचानक 9-10 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया। इससे एक दिन में औसतन 12-15 लाख का घाटा हो रहा है। इसकी भरपाई सरकार को करनी होगी। 5 साल से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह आंदोलन सांकेतिक है और अगर सरकार इसपर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है तो नो परचेज नो सेल बस आंदोलन होगा। जिससे फिर आम लोगो को भी परेशानी होगी।