पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

PATNA : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज सड़क पर उतर गई है.बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई जो पटना के बोरिंग रोड चौराहा से शुरू होकर डाक बंगला पर खत्म होगी.

साइकिल रैली में कांग्रेसी नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कांग्रेस नेता वापस लेने की मांग कर रहे हैं.


इस रैली का मकसद केंद्र की मोदी सरकार को ये बताना था कि अगर ऐसे ही पेट्रोल और डीज़ल के दामों में इजाफा होता रहा तो आम आदमी के पास गाड़ियों में चलने के लिए पैसे ही नहीं बचेंगे और उसे फिर से साइकिल की सवारी करनी पड़ेगी.



बता दें कि पेट्रोल और डीज़ल के बढ़े हुए दाम के बाद देश भर में विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. विपक्ष केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है.  इन सब के बीच पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों का असर अब आम आदमी पर पड़ने लगा है. जरूरत की सभी चीज़ें महंगी हो गई हैं.