PATNA : आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. खाने पीने के सामान के साथ अब सफ़र भी महंगा होने वाला है. पटना में पेट्रोल, डीजल और घरेलू व्यावसायिक गैस की कीमतें बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है. सीएनजी की कीमत बढ़ने से यात्रियों को ढोने वाले ऑटो, कैब, टैक्सी आदि के गैस लागत बढ़ गई है. इस वजह से ऑटो और टैक्सी वालों ने किराया बढ़ा दिया है.
सीएनजी में तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पीएनजी की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 69.96 रुपये प्रति किलो मिलने वाले सीएनजी की नई कीमत एक अप्रैल से 72.96 रुपये हो गई है. 37:87 रुपये प्रति एससीएम मिलने वाला पीएनजी की नई दर 39.87 रुपये प्रति एससीएम हो गया है. पटना में डीजल चलित ऑटो के बंद होने के बाद सीएनजी की खपत में वृद्धि हुई है.
सीएनजी की कीमत बढ़ने से यात्रियों को ढोने वाले ऑटो, कैब, टैक्सी आदि के गैस लागत बढ़ गई है. इस वजह से ऑटो और टैक्सी वालों ने किराया बढ़ा दिया है. वहीं पीएनजी की कीमत बढ़ने से राजधानी में इसकी सेवा लेने वाले परिवारों के बजट पर बोझ बढ़ गया है.
इसके अलावा पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के साथ अब ओला-ऊबर से सफर करना भी महंगा हो गया है. ओला-ऊबर जैसी कैब कंपनियों ने 15-20 प्रतिशत किराया बढ़ा दिया है.