पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से JDU चिंतित, केसी त्यागी ने कहा- जनता का बिगड़ रहा बजट, लोगों को राहत दे मोदी सरकार

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से JDU चिंतित, केसी त्यागी ने कहा- जनता का बिगड़ रहा बजट, लोगों को राहत दे मोदी सरकार

PATNA : देश में हर दिन बढ़ती पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों में काफी नाराजगी है. विपक्ष लगातार इसके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है. पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के कीमतों में भी काफी इजाफा हो रहा है. बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता हासिल करने वाली जेडीयू ने इसपर चिंता जाहिर की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने ऐतराज जताया है.


जेडीयू ने अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए साफ कह दिया है कि पेट्रोल-डीजल और LPG के बढ़ते दामों से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. इस बारे में मोदी सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. आम लोगों को थोड़ी राहत देनी चाहिए. केसी त्यागी कहा कि "पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ रही कीमत से एक तरफ किसान परेशान हैं तो दूसरी और आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ रहा है. सहयोगी पार्टी होने के नाते हमारी केंद्र सरकार से गुजारिश है कि वो पेट्रोल-डीजल और LPG के बढ़ते दामों से जनता को राहत दे.सरकार LPG के बढ़ाए गए दामों को वापस ले और रेवेन्यु के लिए कोई और रास्ता निकाले."


आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तो बढ़ रही हैं। कीमतें नहीं बढ़ें, तो सबको अच्छा लगेगा. पर, अभी तो यह बढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल पर यह भी कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से बिजली के वाहन उपयोगी हैं. पेट्रोल-डीजल के वाहनों से कुछ तो पर्यावरण पर असर पड़ता ही है.