Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Wed, 26 Oct 2022 04:57:22 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: यूपी से पेट्रोल और डीजल लेकर लौट रहे बाइक सवार की टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गयी। जिससे बाइक सवार बीच सड़क पर गिर पड़ा और गैलेन में रखा पेट्रोल और डीजल भी बीच सड़क पर बिखर गया। जिसके कारण बाइक और कार में भीषण आग लग गयी। कार और बाइक दोनों जलकर खाक हो गया। आनन-फानन में झुलसे बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गये हैं।
घटना बगहा के नदी थाना अंतर्गत रतवल-यूपी मार्ग की है जहां बाइक और स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह से जल गया है। इस दौरान मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गयी। सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आनन फानन में घायल बाइक सवार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल युवक की पहचान नदी थाना निवासी जीवित साह के 25 वर्षीय बेटे विशाल साह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि बाइक सवार यूपी से पेट्रोल और डीजल गैलन में लेकर आ रहा था तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पेट्रोल का जार खुल जाने के बाद बगल से गुजर रही स्विफ्ट डिजायर समेत बाइक में आग लग गई। स्विफ्ट डिजायर में बैठे लोग किसी तरह उसमें से निकलकर भाग निकले और अपनी जान बचाई। वहीं बाइक सवार की हालत काफी गंभीर है। उसे बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर का चालक और उस पर बैठे लोग फरार हो गये।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी जिसके बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और पेट्रोल बिखरने से दोनों गाड़ियों में आग लग गई। विशाल साह का इलाज कर रहे डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि युवक की स्थिति नाजुक है जिसे बेतिया स्थित जीएमसीएच रेफर किया गया है। घायल युवक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है उसका पूरा शरीर जल चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार की तुलना उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपया सस्ता है। यही कारण है कि करीब 500 युवक पेट्रोल और डीजल का कारोबार करते हैं। उत्तर प्रदेश से पेट्रोल और डीजल लाकर बिहार में बेचते हैं। इस कारोबार से उनका रोजी रोटी चलता है। ऐसी बात नहीं है कि पुलिस और प्रशासन को इस बात की खबर नहीं है लेकिन यह सारा कारोबार पुलिस के सामने हो रहा है। जिस रास्ते से पेट्रोल और डीजल उत्तर प्रदेश से लाया जाता है वहां से तीन-तीन थाने की पुलिस चेक पोस्ट है। इसके बावजूद धड़ल्ले से यह कारोबार चल रहा है। यूपी से बिहार में पेट्रोल डीजल लाने के दौरान ही आज भीषण हादसा हुआ। बाइक सवार अस्पताल में भर्ती है और जिन्दगी और मौत से जुझ रहा है।