पेगासस कांड को लेकर संसद में आज भी हंगामा, विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे पर अड़ा

पेगासस कांड को लेकर संसद में आज भी हंगामा, विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे पर अड़ा

DELHI : संसद के मानसून सत्र में लगातार पेगासस जासूसी कांड को लेकर हंगामा जारी है. आज भी लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया है. विपक्ष अब फोन टैपिंग जासूसी कांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ गया है. 


लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 11 बजे सबसे पहले सदन की तरफ से आज से शुरू हो रहे ओलंपिक खेल में गई भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी गई. इसके बाद प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू हुई. प्रश्नोत्तर काल के दौरान विपक्ष वेल में हंगामा कर रहा है. विपक्ष सरकार से पेगासस जासूसी कांड मामले में जवाबदेही तय करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है. 


उधर राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद वहां भी कार्यवाही चल रही है लेकिन विपक्ष लगातार सरकार से जासूसी कांड पर कार्यवाही की मांग कर रहा है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेगासस से जासूसी कांड की न्यायिक जांच की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पेगासस जासूसी के जरिए राजनीतिक फायदे के लिए जानकारी का इस्तेमाल किया गया है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इससे हमारे खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.


उधर लोकसभा में हंगामे के दौरान वेल में पहुंचे विपक्षी सदस्य ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और ना ही मास्क लगाकर विरोध जता रहे थे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताई है. ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को चेतावनी दी है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ लिहाजा वह सतर्कता बरतें.