paytm को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, आरबीआई ने सबकुछ क्लियर कर दिया

paytm को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, आरबीआई ने सबकुछ क्लियर कर दिया

DESK: संकट के दौर से गुजर रहे पेटीएम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि पेटीएम के क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन बिना किसी समस्या के काम करते रहेंगे। कंपनी के खिलाफ आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। 


पेटीएम इस्तेमाल करने वाले देशभर के करोड़ों लोगों को समस्या से बचाने के लिए पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपना नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक को सौंप दिया है। इसके लिए एक एस्क्रो अकाउंट खोला जाएगा। पेटीएम की पैरेंट कंपनी की सब्सिडरी पेटीएम पेमेंट सर्विसेज पहले से ही एक्सिस बैंक के साथ काम कर रही थी।


आरबीआई ने साफ किया है कि पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्विसेज 15 मार्च के बाद भी चलती रहेंगी। एक्सचेंज फाइलिंग में फिनटेक कंपनी ने बताया है कि पेटीएम के क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन बिना किसी परेशानी के चलते रहेंगी। मर्चेंट सेटेलमेंट में कोई समस्या न आए इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ टाई अप किया गया है।