पवार परिवार में अब ननद vs भाभी में आर-पार, बहन के खिलाफ पत्नी को उतारने जा रहे अजित

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Feb 2024 10:19:21 AM IST

पवार परिवार में अब ननद vs भाभी में आर-पार, बहन के खिलाफ पत्नी को उतारने जा रहे अजित

- फ़ोटो

DESK : महाराष्ट्र के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में सियासी लड़ाई अब चाचा-भतीजे से आगे बढ़कर भाई-बहन और ननद-भाभी के बीच तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि पवार परिवार का गढ़ रहे बारामती लोकसभा सीट पर अब अजित पवार छोटी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा को उतार सकते हैं। इस लिहाज से 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर मुकाबला रोचक होने जा रहा है।


दरअसल, शुक्रवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने बिना किसी का नाम लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से एक भावुक अपील की है  कि -  अगली बार ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरा हो लेकिन अनुभवा लोगों से घिरा रहा है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बारामती से उकी पत्नी सुनेत्रा पवार बहन सुप्रिया के खिलाफ उतर सकती हैं।


मालूम हो कि, बारामती लोकसभा क्षेत्र परंपरागत रूप से शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का गढ़ रहा है। हालांकि, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उनके खिलाफ बिना नाम लिए उम्मीदवार खड़ा करने के अपने इरादे की घोषणा की। अजित पवार ने यह भी कहा कि अगर उनका उम्मीदवार सुले के खिलाफ जीतता है, तो ही वह बारामती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और मतदाताओं से निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए वोट करने का आग्रह किया।



अजित पवार ने कहा कि वह ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे जिसने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा हो, लेकिन उस व्यक्ति को पर्याप्त अनुभव वाले लोगों का समर्थन प्राप्त होगा। पवार ने शुक्रवार को कहा, "महाराष्ट्र राज्य के गठन और चुनाव शुरू होने के बाद से आज तक बारामती में ऐसा कभी नहीं हुआ कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त न हुई हो और मुझे इस पर गर्व है।"