एयरपोर्ट पर इन VIPs को मिलती है खास सुविधा, इन शख्सियतों को एयरपोर्ट तक कार से जाने की इजाजत Bihar News: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का बड़ा एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा इतना पैसा,जाने... कटिहार में टला बड़ा नाव हादसा, मसीहा बनकर आए मछुआरों ने 34 लोगों की बचाई जान होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी Human Behaviour: कुछ मिनट में पहचानें इंसान की नियत ...इन संकेतों पर दे ध्यान बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपति की हत्या मुंगेर में पुलिस पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, 28 नामजद आरोपियों में 24 गिरफ्तार, 3 महिलाएं शामिल Lifestyle : लंबी दाढ़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, अच्छा दिखने के चक्कर में भुगतने पड़ सकते हैं ये 7 गंभीर परिणाम Bihar News: बिहार का पहला गोबर गैस प्लांट बंद... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन नीतीश की लाचारी से डिरेल हुई JDU? उमेश कुशवाहा के खास ने कई शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान किया, पत्नी के हंगामे से चर्चा में आये थे
30-Dec-2024 11:10 PM
Paush Amavasya: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन विशेष रूप से महादेव की पूजा, पितरों का तर्पण और पिंडदान किया जाता है। धार्मिक दृष्टिकोण से अमावस्या के दिन स्नान, ध्यान, पूजा, जप-तप और दान-पुण्य से व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। खासकर पौष माह की अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।
ब्लैक मून क्या है?
ब्लैक मून एक दुर्लभ खगोलीय घटना है, जो आमतौर पर तब होती है जब एक महीने में दो अमावस्या तिथियां होती हैं। जब दूसरा अमावस्या आता है, तो इसे ब्लैक मून कहा जाता है। ब्लैक मून के दौरान चाँद दिखता तो है, लेकिन वह काले रंग का प्रतीत होता है। यह एक अद्भुत आकाशीय दृश्य है जिसे देखने का अनुभव बहुत ही खास होता है।
ब्लैक मून कब और कैसे दिखाई देगा?
साल 2024 में पौष अमावस्या, यानी 30 दिसंबर को ब्लैक मून दिखाई देगा। इस दिन भारत समेत कई देशों में यह अद्भुत दृश्य दिखाई देगा। खास बात यह है कि अगर मौसम साफ रहेगा, तो बिना किसी उपकरण के भी ब्लैक मून को देखा जा सकता है। हालांकि, अगर कोहरा या बादल होंगे, तो यह दृश्य नहीं दिखाई देगा।
ब्लैक मून देखने का सही समय ब्रह्म मुहूर्त में होगा। भारतीय समयानुसार यह सुपर मून रात 03:57 बजे दिखाई देगा। इसके बाद अगला ब्लैक मून 23 अगस्त, 2025 को दिखाई देगा, और फिर 31 अगस्त, 2027 को भी ब्लैक मून देखा जा सकेगा।
ब्लैक मून के प्रभाव:
ब्लैक मून को लेकर विश्वास है कि यह समय बहुत ही शक्तिशाली और शुभ होता है। इस समय व्यक्ति के जीवन में नए बदलाव और सकारात्मक घटनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, यह समय पूजा, ध्यान और आत्मिक उन्नति के लिए भी उपयुक्त माना जाता है। अतः इस पौष अमावस्या के दिन ब्लैक मून को देखना और अमावस्या का व्रत करना आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति ला सकता है।