पत्नी रंजीत रंजन के साथ कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव, इस मामले में हुई पेशी

पत्नी रंजीत रंजन के साथ कोर्ट पहुंचे पप्पू यादव, इस मामले में हुई पेशी

SUPAUL: आचार संहिता उल्लंघन के 2009 के एक मामले में पेशी के लिए जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव सुपौल पहुंचे। पप्पू यादव के साथ उनकी पत्नी रंजीत रंजन भी मौजूद थीं। बता दें कि रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं। कोर्ट में पेशी के बाद पूर्व सांसद व जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का जादू अब खत्म हो चुका है। 2009 में जनता ने जिस आधार पर उनके ऊपर भरोसा किया वो अब टूट चुका है। 


2009 में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में पेशी के लिए पप्पू यादव सुपौल कोर्ट पहुंचे थे। राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन भी इस दौरान उनके साथ थीं। पप्पू यादव की महागठबंधन में क्या स्थिति है? यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमेशा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाता आया है और आगे भी गरीबों की आवाज उठाता रहेगा। 


उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज भाजपा बिहार में पैसे का खेल कर विधायकों को तोड़ना चाहती है लेकिन हमेशा बिहार की धरती ने देश को एक संदेश दिया है कि यहां किसी तरह का खेला नहीं हो सकता। भाजपा हमेशा पैसे के बल पर भ्रष्टाचारियों को तोड़कर विभिन्न राज्यो में सरकार बनाती आयी है लेकिन बिहार में ये संभव नहीं है।