MUZAFFARPUR : कोरोना का कहर देशभर में जारी है. आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना से जंग जीतने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है.
लेकिन कुछ लोगों में कोरोना का खौफ अभी भी भरा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. जहां पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव सुनते ही पति को हर्ट अटैक आ गया. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद गांव वालों ने शव को एंबुलेंस से उतरने नहीं दिया और वापस गांव लेकर चले आए. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची और स्थानीय मुखिया के सहयोग से जेसीबी से शव को दफनाया गया.
बताया जा रहा है कि सरैया प्रखंड के आनंदपुर गंगोलिया गांव के रहने वाले मुरलीधर ठाकुर की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, लहीं मुरलीधर की रिपोर्ट निगेटिव थी. पत्नी की रिपोर्ट सुनते ही उन्हें हर्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. मृतक के शव को एंबुलेंस से घर लाया गया. लेकिन पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण यहां ग्रामीणों ने उनके शव को 7 घंटे तक एंबुलेंस से बाहर नहीं आने दिया. मृतक का बेटा जयपुर में रहता है. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुची और स्थानीय मुखिया की मदद से शव को दफनाया गया.