1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 05:44:03 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद कटे हुए सिर को लेकर थाना पहुंच गया और पुलिस से कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या की है. मुझे गिरफ्तार कर लो. यह घटना यूपी के बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है.
इसको भी पढ़ें: महिला ने पति की प्रेमिका को पीटा, कपड़े उताकर बनाया VIDEO और कर दी VIRAL
देख चौंक गए पुलिस वाले
इस तरह के हत्यारे को देख पुलिस वाले चौंक गए. आरोपी ने कहा कि सर मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसलिए मुझे आप गिरफ्तार कर जेल भेज दिजिए. पुलिस ने हत्या कारण पूछा तो वह कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया.
बेटी की भी कर दी थी हत्या
मृत महिला के पिता ने बताया कि उसने तीन साल पहले इस शख्स के साथ बेटी की शादी की दी. शादी के बाद उसकी बच्ची हुई तो इस सिरफिरे ने 6 माह की बच्ची की भी हत्या कर डाली और अब बेटी को भी मार डाला. हत्या से दो दिन पहले ही उसको मायके से लाया था.आरोपी अखिलेश के ससुर गोविंद ने बताया कि उसको ससुराल में सोने की चेन नहीं मिलने से वह नाराज था. वह बार-बार मांगता था. इसको लेकर ही हत्या कर डाली है. वह बार-बार किसी तांत्रिक के पास जाता था. कई बार बेटी को भी तांत्रिक के पास लेकर गया था.