पत्नी अत्याचार विरोधी संघ के नेता ने की खुदकुशी: 4 सालों तक बीबी से मार खायी, आखिरकार दे दी जान

पत्नी अत्याचार विरोधी संघ के नेता ने की खुदकुशी: 4 सालों तक बीबी से मार खायी, आखिरकार दे दी जान

DESK: चार सालों तक लगातार पत्नी से मार खाने के बाद एक युवक पत्नी अत्याचार विरोधी संघ में शामिल होकर उसका नेता बन गया। पत्नियों के अत्याचार के खिलाफ मोर्चा निकाला और आंदोलन किया। लेकिन फिर भी वह प्रताड़ित होता रहा। आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली है। 


नदी में कूद कर जान दे दी

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी में कूद कर 32 साल के एक शख्स ने अपनी जान दे दी है. पुलिस ने नदी से उसका शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कीर्ति देवडा नामक युवक के तौर पर हुई. मौत के बाद कीर्ति के बड़े भाई ने अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट (वेस्ट) थाने में FIR दर्ज करायी है. मृतक के बड़े भाई ने पुलिस में दर्ज करायी गयी FIR में आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी है।


पुलिस को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि मृतक कीर्ति देवड़ा पत्नी अत्याचार विरोध संघ में नेता था. उस संघ के जरिये पतियों पर पत्नियों के अत्याचार के खिलाफ अभियान चलाया जाता था. कीर्ति के बडे भाई मनोज देवड़ा ने पुलिस को बताया है कि 6 साल पहले उसके छोटे भाई की शादी पुष्पा राठौर नाम की युवती से हुई थी. शादी के दो साल बाद तक तो दोनों का संबंध सामान्य था लेकिन उसके बाद पुष्पा घर में फसाद खड़ा करने लगी. पुष्पा के कारण कीर्ति का जीना मुहाल हो गया था।


चार सालों तक खायी पत्नी की मार

पुलिस में दर्ज करायी गयी FIR में कहा गया है कि पुष्पा राठौर बेवजह घर में लड़ाई करती थी और उसके बाद अपने पति कीर्ति देवड़ा को पीटती थी. मनोज ने पुलिस को बताया कि पांच दिन रहले 30 जून को पुष्पा ने अपने पति कीर्ति को झाड़ू से जमकर पीटा था. कीर्ति के परिजनों को जब इस वाकये की जानकारी मिली तो पुष्पा के मायके वालों को बुलाया गया और उसे मायके ले जाने को कहा गया. लेकिन पुष्पा ने मायके जाने से इनकार कर दिया।


मृतक के पास से वीडियो मिला

पुलिस में दर्ज करायी गयी FIR में कहा गया है कि झाड़ू से मारपीट के वाकये के अगले दिन कीर्ति देवड़ा अपनी पत्नी को साथ लेकर ससुराल गया लेकिन फिर वहां से वापस लौट कर नहीं आया. उसी दिन उसका शव साबरमती नदी में मिला. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसकी पड़ताल की तो उसका मोबाइल मिला. इसमें एक वीडियो मिला है, जिसमें कीर्ति अपनी पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कह रहा है.  पुलिस ने कीर्ति की पत्नी पुष्पा राठौर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।ि