रूपेश हत्याकांड के 5वें दिन भी पुलिस का हाथ खाली, परिवार वालों को अब केवल CBI पर भरोसा

रूपेश हत्याकांड के 5वें दिन भी पुलिस का हाथ खाली, परिवार वालों को अब केवल CBI पर भरोसा

PATNA : पटना में इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को 5 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पटना में हुए इस हाईप्रोफाइल मर्डर को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही साथ एसटीएफ को भी जांच का जिम्मा दिया गया है। 40 से अधिक टीमें इस मामले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई है. लेकिन अब तक नतीजा सिफर रहा है। पटना पुलिस की नाकामी को देखते हुए अब परिवार वालों का भरोसा पुलिसिया जांच से उठ गया है। परिवार वालों ने मांग की है कि सीबीआई से इस पूरे मामले की जांच कराई जाए। 


पति बोली-सोई है पटना पुलिस

अपने पति की मौत के बाद टूट चुकी रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि पटना पुलिस सोई हुई है और अगर उनके पति के हत्यारे इस धरती पर है तो पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही? हमारा सब कुछ लुट गया और मेरे बच्चों को कौन सुरक्षित रखेगा? नीतू सिंह ने कहा है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। रुपेश कि जिस वक्त हत्या हुई उसके थोड़ी देर पहले उनकी बातचीत नीतू से हुई थी। नीतू सिंह का कहना है कि उनके पति का कोई दुश्मन नहीं था। रूपेश कुमार सिंह के भाई भी पुलिस की कार्यशैली और जांच पर सवाल उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग उनकी तरफ से भी की गई है। 


बड़े अधिकारी से हो सकती है पूछताछ

रूपेश कुमार सिंह की हत्या 12 जनवरी की शाम उस वक्त दी गई थी जब वह एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी पूरी कर पुनाइचाक स्थित अपने अपार्टमेंट पहुंचे थे अपार्टमेंट के गेट पर ही उनकी हत्या कर दी गई थी. एसआईटी की टीम लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि नौबतपुर इलाके से कुल मिलाकर 10 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. सीसीटीवी फुटेज दूसरों की तलाश को लेकर आई थी अब इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. उधर इस बात की भी चर्चा है कि एसआईटी एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी से रूपेश मर्डर केस को लेकर पूछताछ कर सकती है. बताया जा रहा है कि जिस अधिकारी से रूपेश कुमार सिंह की वृहद नज़दीकियां थी और उनके कहने पर प्रशासनिक अधिकारी ने कई लोगों को हथियार का लाइसेंस भी दिया था. अलग-अलग तरह की खबरें सूत्र बता रहे हैं लेकिन हकीकत अभी भी यही है कि पटना पुलिस कहां रूपेश मर्डर केस में खाली है.