Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar Crime News: हत्या या आत्महत्या? बिहार में ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई यह आशंका Bihar News: बिहार के विकास दर में ऐतिहासिक छलांग, सम्राट चौधरी बोले- 10 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही GDP
1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Apr 2020 07:53:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : एक तरफ जहां कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए पूरा देश ताली और थाली बजाकर उन्हें सम्मान देता है तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे लोग भी हैं जो उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं.
पटना ताजा मामला पीएमसीएच की एक नर्स का है जहां लॉकडाउन के अगले दिन ही उनके मकान मालिक ने उन्हें घर आने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि वे खेमनीचक में किराए के मकान में रहती थी. लॉकडाउन के अगले दिन जब वे अस्पताल में ही थीं तो उनके मकान मालिक ने उन्हें फोन पर घर आने से मना कर दिया. मकान मालिक का कहना है कि आप या तो पीएमसीएच में ड्यूटी करेंगीं नहीं तो फिर आप घर में रहेंगेीं, अब ड्यूटी करोगी तो आपको घर में घुसने नहीं दिया जाएगा ताला लगा दिया जाएगा. जिसके बाद से वे पीएमसीएच में कार्यरत अपनी सहयोगी के घर पर 12 दिनों से रह रही है. इसके साथ ही मकान मालिक ने कहा कि आपका सामान सुरक्षित है और कोरोना संकट खत्म होने के बाद अब जब भी चाहती हैं तब आप घर पर आकर रह सकती हैं.
नर्स ने बताया कि अच्छी बात मेरे साथ यह रही कि परिवार के लोग अभी पटना में नहीं थे. वह सभी गांव गए हुए थे और अभी तक गांव में ही है. उसने कहा कि मैंने मकान मालिक को काफी समझाया कि मेरी ड्यूटी कोरोना आइसोलेशन वार्ड में नहीं है. पीएमसीएच में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं है. प्रशासन से शिकायत करने की भी बात कही लेकिन मकान मालिक अपने फैसले पर अडिग है. फिर यह सोचकर शिकायत नहीं की कि कहीं वह इससे नाराज होकर घर से सामान निकालने को भी ना बोल दे. यदि वह ऐसा करता है तो लॉकडाउन के दौरान मुझे घर कौन देगा और मैं अपना सामान कहां रखूंगी. परिवार और रिश्तेदारों को भी यह बातें नहीं बताई क्योंकि वह सुनकर परेशान हो जाएंगे. इस घटना के बारे में बिहार ए ग्रेड नर्सेज एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी कहती हैं कि वह नर्स अभी मेरे घर पर ही रह रही है.कोरोना के कारण ऐसी परेशानी इन दिनों कई और नर्सों के साथ भी हो रही है. बेहतर होगा कि हम नर्सों को ऐसे हालात में सरकार फ्लैट मुहैया करवाएं ताकि बिना किसी परेशानी के मरीजों की सेवा कर सकें. इस बारे में पीएमसीएच के अधीक्षक का कहना है कि अभी मेरे पास कोई ऐसा मामला नहीं आया है अगर हमें इस तरह की शिकायत मिलती है तो नसों को परेशानी दूर करने की कोशिश की जाएगी.