PATNA: बिहार में साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां अबतक की सबसे बड़ी साइबर ठगी हुई है। साइबर अपराधियों ने पटना विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर को दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा और 3.07 करोड़ की ठगी कर ली। पटना के साइबर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, पीयू की सेवानिवृत महिला प्रोफेसर का परिवार दिल्ली में रहता है और वह अपने घर में अकेली रहती हैं। इसी बीच एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। इसके बाद फोन काट दिया गया।
महिला अभी कुछ समझ भी नहीं सकी थी कि उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था और उसने मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें डिजिटर अरेस्ट करने की बात कही। इसके बाद पूर्व प्रोफेसर के मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कई फोन आए। बदमाशों ने जांच की बात कह महिला पर दबाव बनाया और पूछताछ के दौरान महिला से उनके बैंक खाते की जानकारी ली।
इस दौरान सेवानिवृत महिला प्रोफेसर को झांसा देकर उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट से 3.07 करोड़ रुपए निकाल लिए। जब महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो वह साइबर थाना पहुंचीं और केस दर्ज कराया। केस दर्ज कराने के बाद वह अपने परिवार के पास दिल्ली चली गई हैं। केस दर्ज होने के बाद साइबर थाना की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।