Bihar Crime News: बिहार के लापरवाह थानेदार पर गिरी गाज, DIG ने किया लाइन क्लोज; कारोबारी की संदिग्ध मौत का मामला Nitish Kumar : 10वीं बार CM बनें नीतीश कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की बधाई, भारतीय लोकतंत्र में रचा ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Assembly : अमरेंद्र पांडे ने किया शपथ ग्रहण, बिहार विधानसभा में हुई सदस्यता पक्की; दो दिन की गैरहाजरी के बाद हुई वापसी Bihar News: बिहार में बारात निकलने से पहले दूल्हे की मौत, पुलिस जांच में जुटी Bihar Investment : बिहार में निवेशकों के लिए बड़ा अवसर, मुख्य सचिव से बिना अपॉइंटमेंट मिलें, हर सप्ताह इस दिन होगी उद्योग वार्ता Bihar Assembly : सच हुई CM की भविष्यवाणी, विपक्ष 35 सदस्यों तक सिमटा, नीतीश ने सदन में इशारों में पत्रकारों से की बात Bihar Assembly Winter Session : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन, विजेंद्र यादव ने की लालू यादव की चर्चा तो भड़क गए राजद विधायक, सदन में हुआ हल्का हंगामा Bihar Legislative Council : बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र के अंतिम राबड़ी देवी रही अनुपस्थित, राजद के एमएलसी भी फंसते नजर आए; तेजस्वी भी विधानसभा से हैं गायब MLA training Bihar : नए विधायकों की होगी ट्रेनिंग, स्पीकर ने विधानसभा में सभी सदस्यों को दी जानकारी Bihar Assembly : : RJD ने ग्रामीण विकास अनुपूरक बजट पर ठेकेदारों को फायदा देने का लगाया आरोप, बुलडोजर संस्कृति पर साधा निशाना"
1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 11 May 2021 10:05:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA CITY: युवक के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग से युवक का अपहरण किया गया था जिसके पांच दिन बाद उसकी लाश कुएं से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक के पड़ोसी के घर मेंं स्थित कुएं से युवक की लाश बरामद की गयी है। युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लाश मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि दीदारगंज के रायबाग से पिछले 5 दिनों से युवक लापता था। उसके अपहरण के बाद हत्या की आशंका परिजन जता रहे थे। परिजनों ने लापता युवक की बरामदगी के लिए सोमवार को थाने का घेराव किया था और अशोक राजपथ पर आगजनी कर रोड को जाम किया था।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग में 6 मई से धीरज लापता था। युवक का पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आखिरी बार धीरज ने युवती से मोबाइल पर बातचीत की थी जिसके बाद वह घर से निकला था। जिसके बाद लौट कर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी।

परिजनों ने ऐसी आशंका जताई थी कि प्रेमिका ने फोन करके उसे अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ अनहोनी हुई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया। युवक की बरामदगी को लेकर परिजनों ने थाने का घेराव किया था और रोड भी जाम कर दिया था। दीदारगंज थानेदार राजेश कुमार ने बताया था कि फिलहाल धीरज की काफी खोजबीन की गई जा रही है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस घटना पर नजर बनाए हुए है और दोनों मां-बेटी से पूछताछ जारी है।

पुलिस की जांच जारी थी तभी आज मंगलवार को युवक का शव उसके पड़ोसी के घर में स्थित कुएं से बरामद किया गया। इस घटना से तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।