पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बनाया सेफ्टी ब्रेसलेट, इस नई खोज को देश में मिली पहचान, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कारगर साबित होगा

पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बनाया सेफ्टी ब्रेसलेट, इस नई खोज को देश में मिली पहचान, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कारगर साबित होगा

PATNA: महिलाओं की सेफ्टी को लेकर पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने एक ऐसा ब्रेसलेट बनाया है जो उनकी हमेशा मदद करेगा। पटना वीमेंस कॉलेज के बीसीए की 5 छात्राओं ने इसे इजाद किया है। इस ब्रेसलेट का नाम सेफलेट रखा गया है। छात्राओं के इस इनोवेशन को अब नेशनल लेवल पर पहचान मिल गयी है।



मिनिस्ट्री और एजुकेशन इनोवेशन सेल, AICTE  द्वारा आयोजित नेशनल इनोवेशन कॉन्टेस्ट में छात्राएं फाइनलिस्ट बनीं। बिहार की यह एकमात्र टीम है जिसने इस कंप्टीशन में भाग लिया। अब इन छात्राओं को दस लाख रुपये तक की फंडिंग मिलेगी। तैयार प्रोडक्ट को बिजनेस मॉडल के रूप में विकसित कर इसे मार्केट में उतारने के लिए इन छात्राओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 



गौरतलब है कि पटना वीमेंस कॉलेज की 5 छात्राओं ने 7 महीन में वीमेंस सेफ्टी ब्रेसलेट तैयार किया। जिसकी लागत मात्र 4 हजार रुपये आई थी। सोनाली मिश्रा, अनामिका सिंह, अंजली राय, खुशबू कुमारी और नूर फातिमा ये सभी छात्राएं पटना वीमेंस कॉलेज के बीसीएम विभाग की हैं। 



पटना वीमेंस कॉलेज की 5 छात्राओं ने जो ब्रेसलेट तैयार किया है उसका नाम सेफलेट रखा गया है। महिलाओं के साथ यदि दुर्व्यहार या छेड़खानी जैसी घटनाएं या फिर कोई संकट आता है। उस वक्त यदि उनकी हाथों में यह ब्रेसलेट लगा हो तब सिर्फ एक टच से यह अलार्म बजाएगा। जो एक किलोमीटर के एरिया में सुनाई देगा। इतना ही नहीं उस एक टच के साथ रजिस्टर्ड नंबरों पर एक मैसेज भी चला जाएगा। मैसेज मिलते ही जीपीएस ट्रैकर और गूगल मैप के जरीये लोकेशन ट्रैक कर ब्रेसलेट पहनी महिला के पास पहुंचा जा सकता है और उनकी सुरक्षा की जा सकती है। यह सेफलेट महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए बेहद कारगर साबित होगी। मार्केट में यह हजार से 1500 रुपये में उपलब्ध होगा।