पटना वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, आज नहीं चलेंगे ऑटो

पटना वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, आज  नहीं चलेंगे ऑटो

PATNA : राजधानी पटना में यदि आज आप सुबह सबेरे ऑटो या ई रिक्शा के जरिए कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि, आज राजधानी की सड़कों पर आपको काफी समस्या उठानी पड़ सकती है।


दरअसल, पटना में ऑटो मैंस यूनियन का हड़ताल है। इस लिहाजा आज पटना की सड़कों पर ऑटो या ई रिक्शा के परिचालन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह हड़ताल जिला प्रशासन के तरफ से ऑटो परिचालन के लिए तय किए गए रूट के विरोध में हैं। हालांकि, ऑटो चालकों की हड़ताल के दौरान आम लोगों की यात्रा के लिए सरकारी बस विकल्प होगा। शहर में 145 सरकारी सिटी बसें चल रही हैं। वहीं, करीब 50 मिनी बसें भी चल रहीं हैं। 


मालुम हो कि, कुछ दिन पहले सड़क में लग रहे जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑटो के लिए रूट तय किये हैं। जबकि ऑटो एसोसिएशन का कहना है कि रिजर्व ऑटो के लिए कोई रूट निर्धारण ना हो। ऑटो चालक एसोसिएशन का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर 27 अप्रैल यानी आज ऑटो हड़ताल करेंगे।


वहीं, अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे, लेकिन आज हड़ताल के कारण उनको गाड़ियां नहीं मिल रही। हालांकि थोड़ी राहत की बात है कि सरकारी बसें लगभग सभी रूटों में चलेंगी। लोग उससे आवाजाही कर सकते हैं। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी. स्कूली बच्चे, मरीज या दुर्घटना में घायलों का इलाज कराने के लिए ऑटो व इ-रिक्शा का परिचालन होगा। हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को ऑटो चालक और इ-रिक्शा चालक संगठनों की पांच टीमों ने पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से शहर के विभिन्न ऑटो स्टैंडों, चौक चौराहों पर जाकर ऑटो चालकों और इ-रिक्शा चालाकों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया और समर्थन की अपील की।