पटना-विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के बाद नितिन नवीन का बयान, विपक्ष पर भी हमला

पटना-विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के बाद नितिन नवीन का बयान, विपक्ष पर भी हमला

PATNA: पटना-विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गई। इसको लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है। सुबह से जिला प्रशासन लगी हुई है। पांचवे और छठे फ्लोर से आग शुरू हो गई थी, लेकिन क्या कारण है, इसकी अभी जानकारी नहीं है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। 


प्रशासन आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन भी आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं विपक्ष को लेकर जब सवाल किया गया कि विपक्ष का कहना है कि जानबूझकर आग लगाई गई है, इस पर नितिन नवीन ने कहा कि जिस संस्कृति और सोच के साथ प्रतिपक्ष ने काम किया है, उनको मौका मिला है तो जैसी सोच है वैसे ही न सोचेंगे। 


बता दें कि घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।