पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन 25 जून तक बढ़ा, 12 जुलाई को होगा एंट्रेंस टेस्ट

पटना विश्‍वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन 25 जून तक बढ़ा, 12 जुलाई को होगा एंट्रेंस टेस्ट

PATNA: पटना विश्वविद्यालय में अब स्नातक में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा कर 25 जून तक कर दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। पहले चार जून आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई थी और प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 जून निर्धारित की गई थी। अब नियमित कोर्स के लिए इंट्रेंस टेस्ट 9 जुलाई को, व्यावसायिक कोर्स और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 


दरअसल, शनिवार को यह निर्णय पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ली गई। बैठक में कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार, कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार और स्नातक नामांकन नोडल आफिसर बीएन कालेज प्राचार्य प्रोफेसर राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे। 


  • पीयू में 25 जून तक स्नातक के लिए आवेदन से सकते हैं 
  • सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट को देखते हुए बढ़ाई गई तिथि    
  • अब 9 जुलाई को नियमित व 12 जुलाई को व्यावसायिक कोर्स की होगी इंट्रेंस टेस्ट


515 बढ़ी सीटों के साथ होगा नामांकन

स्नातक सत्र 2022-23 में 4796 सीटों पर नामांकन दर्ज किया जाएगा। बीए, बीएससी और बीकाम के सामान्य पाठ्यक्रमों को मिलाकर पीयू के अन्य कालेजों में कुल 3,256 सीटें ही थीं। बाद में 515 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। इसमें पटना कालेज में सामान्य पाठ्यक्रमों की 600 सीटों को बढ़ाकर 780 कर दिया गया। वहीं, पटना साइंस कालेज की 600 सीटों को बढ़ाकर 660 किया गया। 


इतने सीटों पर होगा नामांकन

  • पटना साइंस कालेज - 750
  • मगध महिला कालेज - 1,156
  • बीएन कालेज - 1,130
  • वाणिज्य महाविद्यालय - 930


इस विषय में इतना होगा नामांकन

  • पटना कालेज: बीए में- 780, बीबीए में - 60, बीसीए में - 60, बीएमसी में- 60
  • वाणिज्य महाविद्यालय: बीकाम में- 400, बीकाम वोकेशनल में- 125