14 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव, 9 नवंबर तक करना होगा नामांकन

14 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव, 9 नवंबर तक करना होगा नामांकन

PATNA : आगामी 14 नवंबर को पटना यूनिवर्सिटी सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव होगा। 14 नवंबर को सीनेट की बैठक के दौरान सीनेट सदस्य सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव करेंगे। सिंडिकेट सदस्यों के लिए 9 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है। 

पीयू सिंडिकेट सदस्यों के तौर पर 4 शिक्षकों और 4 गैर शिक्षक सदस्यों की नियुक्ति की जानी है। 9 नवंबर की शाम 4 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। 10 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच होगी, 13 नवंबर तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकेंगे और 14 नवंबर को चुनाव संपन्न होगा। 


सिंडिकेट सदस्यों के निर्वाचन के लिए जो नियम तय किए गए हैं उसके मुताबिक शिक्षकों में से दो प्रोफ़ेसर और रीडर होंगे जबकि दो अन्य शिक्षक 5 साल के अनुभव वाले होंगे इसके अलावे चार गैर शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी। सीनेट के शिक्षक सदस्य शिक्षकों को नॉमिनेट करेंगे जबकि नॉन टीचर को गैर शिक्षक सदस्य नॉमिनेट करेंगे।