पटना यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं 28 मई से स्थगित, कुलपति का आदेश

पटना यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं 28 मई से स्थगित, कुलपति का आदेश

PATNA: पटना विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 28 मई से होने वाली सभी परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति ने यह आदेश जारी किया है। अगली सूचना तक यह आदेश लागू रहेगा।


बता दें कि सोमवार को एक छात्र की हत्या कर दी गयी। आठ की संख्या में आए बदमाशों ने पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है। जहां छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि छात्र परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रहा था। 


तभी पहले से घाट लगाए बदमाशों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हमलावर सभी मास्क पहने हुए थे। इस घटना के बाद ही पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने यह आदेश जारी किया है। हालांकि जारी आदेश में इस घटना का जिक्र नहीं है। पत्र में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित किये जाने की चर्चा है।


मृतक के पिता अजित कुमार जो पेशे से पत्रकार हैं। घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बीए फाईनल इयर का सेंटर लॉ कॉलेज में पड़ा था। परीक्षा देने के बाद सोमवार को जब वह अपनी बुलेट बाइक के पास गया तभी मास्क लगाये कुछ लोग आए और पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिता ने बताया कि छात्र संघ का चुनाव लड़ने की बात एक दिन हर्ष ने उनसे की थी तब मैंने मना किया था और आज सूचना मिली की उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। एक छात्रा ने पत्नी को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। पटना के बोरिंग रोड में रहने वाले अजित कुमार अपने एकलौते बेटे हर्ष की हत्या से काफी आहत हैं। पुलिस से मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।