1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Oct 2022 08:30:32 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : खबर राजधानी पटना से है, जहां सुबह-सवेरे राबड़ी आवास का घेराव कर दिया गया है। बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के लोगों ने पूर्व सीएम के आवास के बाहर धरने पर बैठे गए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना आने से ठीक पहले उनके आवास के बाहर कई मांगो को लेकर बड़ी तादाद में ग्राम रक्षा दल के सह पुलिस मित्रों के जवानो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
राबड़ी आवास के बाहर स्थिति ऐसी हो गई थी कि पुलिस की टीम को मौके पर पहुंचना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे लगातार अपनी मांग पर अड़े हैं। अलग-अलग जिले से आए जवानों का कहना है कि वे पिछले कई सालों से दिन रात अपनी डियूटी करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता है। वे लोग आज अपना हक़ मागने के लिए यहां धरने पर बैठे हैं।