PATNA : जंक्शन पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं अपने गिरोह के साथ मिलकर यात्रियों के साथ गलत काम करती थीं. ये महिलाएं इतनी शातिर हैं कि यात्रियों धोखा देने के साथ-साथ आरपीएफ और जीआरपी के पुलिसवालों को भी काफी परेशान करती थीं. लगातार इनकी शिकायतें पुलिस को मिलती रहती थीं. आख़िरकार पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है. इनके साथ एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इनके गिरोह में शामिल हैं.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये महिलाएं उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. इनकी पहचान फैजाबाद के रहने वाले बजरंगी यादव, भोपाल की रहने वाली रीना और कोली के रूप में हुई है. पुलिस ने तलाशी के क्रम में इनके पास से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
पटना स्टेशन पर चोरी करने वाली इन महिलाओं की गिरफ्तारी के बारे में पटना जीआरपी के इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मोबाइल चुराने वाले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. ये महिलाएं यात्रियों को झांसे में लेकर उनका मोबाइल उड़ाती थीं. महिला होने के कारण लोगों को इन पर शक भी नहीं होता था.
पुलिस के मुताबिक जब इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया तो इन्होंने बताया कि ये यात्री हैं. लेकिन इनके पास टिकट नहीं मिला. पूछताछ के बाद पता चला कि तीनों यात्री बनकर जंक्शन पर घूमते रहते थे और मौका मिलते ही यात्री का मोबाइल चुराकर फरार हो जाते थे. पुलिस के सामने इन्होंने कुबूल किया है कि ये लोग मोबाइल चुराकर दूसरे राज्यों में बेच देती थीं.