मदन मोहन झा की बच गयी कुर्सी, शक्ति सिंह गोहिल भी बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, सोनिया गांधी ने दिया अभयदान

मदन मोहन झा की बच गयी कुर्सी, शक्ति सिंह गोहिल भी बने रहेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, सोनिया गांधी ने दिया अभयदान

DESK: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और शक्ति सिंह गोहिल की कुर्सी बच गयी है. दिल्ली में आज शक्ति सिंह गोहिल सोनिया गांधी से मिले, सोनिया गांधी ने बिहार कांग्रेस में फिलहाल कोई फेरबदल नहीं करने की जानकारी देते हुए गोहिल को प्रभारी बने रहने को कहा है. असमंजस से निकली प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बिहार कांग्रेस डंवाडोल थी. प्रदेश के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस्तीफा दे दिया था. गोहिल ने प्रभारी का काम करना भी बंद कर दिया था. वे बिहार दौरे पर नहीं आ रहे थे. प्रदेश कांग्रेस की बैठकों में प्रभारी के तौर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रह रहे थे. हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद अब तक कांग्रेस ने एक दिन औपचारिक बैठक के अलावा कुछ और नहीं किया. मदन मोहन झा भी सेफ हुए राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद देश भर में कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे का दौर चला था. मदन मोहन झा ने भी इसी दौर में राहुल गांधी के प्रति आस्था दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. शक्ति सिंह गोहिल को अभयदान के बाद अब मदन मोहन झा भी सेफ माने जा रहे हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष में से दो अपने लिए लॉबिंग करने में जी जान से लगे थे.