पटना : शिक्षा मंत्री का आवास घेरने निकले सीटीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, सातवें चरण के नियोजन में देरी हैं नाराज

पटना : शिक्षा मंत्री का आवास घेरने निकले सीटीईटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, सातवें चरण के नियोजन में देरी हैं नाराज

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। पटना में सीटीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देखने को मिला है। दरअसल, सातवें चरण में की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में देरी होने से नाराज सीटीईटी अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का आवास घर में निकले थे लेकिन पुलिस ने इन्हें सचिवालय के पास रोक लिया है।


आपको बता दें कि बिहार में फिलहाल छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया गया है। सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर फिलहाल सरकार इस बात का इंतजार कर रही है कि छठे चरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। कोर्ट की तरफ से आदेश देने के बाद एक बार फिर से शेड्यूल जारी करना पड़ा है। ऐसे में सातवें चरण के नियोजन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे सीटीईटी अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है।


सीटीईटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार और विभाग की तरफ से उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा है ।जब भी वह सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सवाल पूछते हैं तो बस एक ही जवाब मिलता है कि छठे चरण की प्रक्रिया पहले पूरी होगी उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। पिछले दो-तीन सालों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और आगे बढ़ने से मना कर दिया है।


आक्रोशित अभ्यर्थियों का कहना था कि मां-बाप ने किसी तरह से पढ़ा लिखाकर इस काबिल बनाया। उनका कहना था कि मां-बाप जब बच्चों को पढ़ाते हैं तो उन्हें उम्मीद होती है कि पढ़ लिखकर उनके बच्चे एक दिन बुढापे का सहारा बनेंगे, नौकरी लगने की आश में मां भी गुजर गई लेकिन नौकरी नहीं मिली। अभ्यर्थियों ने सरकार से नियोजिन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर नियुक्त करने की मांग की है।