PATNA : कोरोना संकट के बीच आंशिक तौर पर शुरू हुई विमान सेवा को अब विस्तारित किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट प्रबंधन में फ्लाइट का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। अब पटना से हैदराबाद के लिए आज में सीधी विमान सेवा शुरुआत की जा रही है। पटना से हैदराबाद के लिए हफ्ते में 3 दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार डायरेक्ट फ्लाइट होगी। इसके अलावा नई दिल्ली के लिए विस्तारा ने अपनी सेवा की शुरुआत की है। मुंबई के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट की एक-एक फ्लाइट रोज उड़ान भरेगी।
एयरपोर्ट की तरफ से जो नया शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक विमानों की तादाद 11 से बढ़कर 13 हो गई है। यह शेड्यूल 31 मई तक प्रभावी रहेगा। 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म होते ही नया शेड्यूल को लागू किया जाएगा। अमृतसर के लिए स्पाइसजेट की उड़ान पटना से अब हफ्ते में सातों दिन होगी हालांकि बेंगलुरु के लिए 25 मई से रोज उड़ान भरने वाली फ्लाइट अब मंगलवार को उड़ान नहीं भरेगी।
पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का जो नया शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक
इंडिगो की हैदराबाद पटना हैदराबाद सुबह 6:35 पर आएगी और 7:15 पर उड़ान भरेगी
इंडिगो की दिल्ली पटना दिल्ली सुबह 7:20 पर आएगी और 8:00 बजे उड़ान भरेगी
स्पाइसजेट की दिल्ली पटना दिल्ली सुबह 8:05 पर आएगी और 8:50 पर उड़ान भरेगी
इंडिगो की मुंबई पटना मुंबई सुबह 9:10 पर आएगी और 10 बजे उड़ान भरेगी
स्पाइसजेट की मुंबई पटना मुंबई दोपहर 12:30 पर आएगी और 1:10 पर उड़ान भरेगी
एयर इंडिया की दिल्ली पटना दिल्ली 11:20 पर आएगी और 12:20 पर उड़ान भरेगी
इंडिगो की बेंगलुरु पटना बेंगलुरु 2:50 पर आएगी और 3:40 पर उड़ान भरेगी
स्पाइसजेट की बेंगलुरु पटना बेंगलुरु 2:10 पर आएगी और 2:50 पर उड़ान भरेगी
इंडिगो की दिल्ली पटना दिल्ली दोपहर बाद 3:50 पर आएगी और शाम 4:40 पर उड़ान भरेगी
स्पाइसजेट की अमृतसर पटना अमृतसर शाम 4:50 पर आएगी और 5:40 पर उड़ान भरेगी
स्पाइसजेट की दिल्ली पटना दिल्ली शाम 6 बजे आएगी और 6:40 पर उड़ान भरेगी
इंडिगो की दिल्ली पटना दिल्ली शाम 6:50 पर आएगी और 7:40 पर उड़ान पड़ेगी
विस्तारा की दिल्ली पटना दिल्ली 7:50 पर आएगी और रात 8:45 पर वापस उड़ान भरेगी