आज से इंटरनेशनल फ्लाइट हो गयी नियमित, जयपुर और वाराणसी से पटना के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट

आज से इंटरनेशनल फ्लाइट हो गयी नियमित, जयपुर और वाराणसी से पटना के लिए अब डायरेक्ट फ्लाइट

PATNA : हवाई यात्रियों के लिए आज एक अच्छी खबर। कोरोना संकट के बाद आज से पहली बार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को नियमित कर दिया गया है। महामारी से उबरने के लगभग 2 साल बाद आज से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट पूरी तरीके से अनियमित कर दी गई है। देश के सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियों को इसके लिए पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके थे और अब अंतरराष्ट्रीय उड़ान का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं उठानी होगी। हवाई सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन अब नहीं करना होगा। 


फ्लाइट नियमित होने के बाद भारतीय एयरलाइन कंपनियों के साथ-साथ अमीरात, वर्जिन और अटलांटिक समेत अन्य विदेशी एयरलाइन कंपनियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। डीजीसीए के मुताबिक 40 देशों की 60 एयरलाइन हो तो हर हफ्ते 1700 से ज्यादा फ्लाइट को संचालित करने की इजाजत दे दी गई है। कोरोना संकट की वजह से सरकार ने साल 2020 के मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय से विमान सेवाओं को निलंबित करने का फैसला किया था। कई तरह की बंदिशें लागू की गई थीं। जुलाई 2020 में एयर बबल सिस्टम के तहत भारत और 37 देशों के बीच विशेष उड़ानें संचालित होती रही लेकिन अब इसे नियमित किया गया है। 


बिहार के हवाई यात्रियों के लिए भी एक अच्छी खबर है। पटना से जयपुर और वाराणसी के लिए अब सीधी विमान सेवा की शुरुआत की जा रही है। स्पाइसजेट के साथ इंडिगो ने जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। जयपुर और वाराणसी के लिए आज रविवार से पटना के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है। पटना से जयपुर के लिए दो-दो फ्लाइट उपलब्ध होगी।