बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी : छपरा से किडनैप डॉक्टर का बेटा पटना से बरामद, अपने ने ही रची थी अपरहण की साजिश

बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी : छपरा से किडनैप डॉक्टर का बेटा पटना से बरामद, अपने ने ही रची थी अपरहण की साजिश

PATNA: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें कल यानी शनिवार को रहस्यमय ढंग से एक डॉक्टर का 7 साल का बेटा लापता हो गया था. परिवार वालों को किसी अनहोनी की शंका से डरे थे. जिसके बाद पुलिस ने खुलासा किया कि बच्चे का अपरहण हुआ है और वो रिश्तेदार ही है. वही पुलिस सक्रिय हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 0 घंटे के अंदर उसे खोज निकाला. 


पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मोटी रकम के लिए बच्चे की किडनैपिंग की गई थी. इस पूरे कांड के पीछे का मास्टरमाइंड बच्चे का अपना रिश्तेदार शामिल था, जो इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है. बताया जा रहा है कि जैसे डॉक्टर रुस्तम अली का 7 साल का बेटा फरहान अली सुबह अपने घर के सामने खेल रहा था और अचानक लापता हो गया है. जब बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन काफी समय तक नहीं मिला तो परिवार वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वही इसी बीच पता चला कि पड़ोस में रहने वाला एक भगीना जिसान के साथ स्कूटी पर उसे देखा गया है. जब जीसान से पूछा गया तो उसने यही छोड़ देने की बात कही.


फिर लोगों ने जब CCTV कैमरा का फुटेज खंगाला तो  CCTV में जीसान उसे एकमा की ओर ले जाते दिखा. उसी आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तब पहले उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और अपने साथ नहीं होने की बात बताई. इसके बाद उसे परिजन ने पुलिस के हवाले कर दिया गया. वही पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर बच्चे को पटना के अगम कुआं इलाके से बरामद किया और छपरा के लिए रवाना हो गई है.